लिमिट फिट टॉलरेंस क्या है What Is limit fit and tolrance in HIndi
आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएँगे की विनिमयशीलता क्या है? what is interchangebility in hindi? बेसिक माप किया है? what is basic size in hindi ? वास्तविक माप क्या है? what is actual size in hindi? लिमिट क्या है? what is limit in hindi? फिट क्या है? what is fit in hindi? और टॉलरेंस क्या है? what is tolrance in hindi ?अलाउंस क्या है? what is allowance in hindi? और इसके प्रकार और परिभाषा भी आपको आसान भाषा में बताएँगे जिसे आप एक बार पढ़ लेने के बाद कभी नहीं भूलेंगे
what is limit,fit,toleramnce in hindi |
विनिमयशीलता क्या है? what is interchangebility in hindi?
विनिमयशीलता परिभाषा ( interchangebility defination ); जब एक ही साइज के अनेक जॉब किसी एक ही साइज के बनाये जाते है और वो जॉब जो एक दूसरे के स्थान पर फिट बैठते है उसे विनिमयशीलता कहते है|
बेसिक माप किया है? what is basic size in hindi ?
बेसिक साइज परिभाषा ( basic size defination ); ब्लू प्रिंट में दिया गया साइज बेसिक माप कहलाता है|
वास्तविक माप क्या है? what is actual size in hindi?
वास्तविक माप परिभाषा ( Actual size defination ): बने हुए जॉब को मापने पर जो माप मिलता है उसे वास्तविक माप कहते है |
लिमिट क्या है? what is limit in hindi?
लिमिट परिभाषा ( Limit defination ); जॉब के बेसिक साइज से कुछ ज्यादा तथा कुछ काम बनाने देने की छूट को लिमिट कहते है इसे ( + ) तथा (- ) चिन्ह से दर्शाया जाता है| यह दो प्रकार की होती है|
- हाई लिमिट साइज ( High limit size ): बेसिक साइज से जितना अधिक बनाने की छूट दी जाये उसे हाई लिमिट साइज कहते है|
- लौ लिमिट साइज ( low limit size ); बेसिक साइज से जितना काम बनाने की छूट दी जाये उसे लौ लिमिट साइज कहते है |
फिट क्या है? what is fit in hindi?
फिट परिभाषा ( Fit defination ): एक मशीन के मेटिंग पार्टो ( मेल एवं फीमेल ) में उचित फिट के लिए जो चाल रखी जाती है उसे फिट कहते है | यह तीन प्रकार की होती है|
- क्लीयरेंस फिट ( Clearance Fit ): इस फिट में शाफ़्ट होल के अंदर स्वतंत्र से घूमती है और शाफ़्ट का व्यास होल से कम होता है ताकि दोनों में क्लीयरेंस बना रहे इसमें होल के विचलन के लिए संकेत चिन्ह H6,H7,H8,H11 का प्रयोग किया जाता है| जिन्हे a,b,c,d,e,f,g और h शाफ्टों को निर्धारित विचलन के साथ संपर्क में ला कर अलग अलग प्रकार की क्लीयरेंस फिट प्राप्त की जा सकती है
- इंटरफेरेंस फिट ( Interference Fit ): इसमें होल का माप शाफ़्ट के माप से छोटा रखा जाता है इसमें शाफ़्ट को सुराख़ में फिट करते समय कुछ रुकाबट पैदा होती है और जिसे फिट करने में अधिक बल की जरुरत होती है उसे इंटरफेरेंस फिट कहते है |
- ट्रांजीशन फिट ( Transition Fit ): इसमें क्लीयरेंस और इंटरफेरेंस दोनों ही पाए जाते है इसमें शाफ़्ट या तोह बिलकुल स्वतंत्र से होल के अंदर घूमेगा या शाफ़्ट होल के अंदर जायेगा ही नहीं इसमें भी होल के विचलन के लिए संकेत चिन्ह H6,H7,H8,H11 का प्रयोग किया जाता है जिन्हे j,k,l,m,n, शाफ्टों को विचलन के साथ संपर्क में लाकर ट्रांजीशन फिट प्राप्त की जा सकती है इस तरह के फिट को ट्रांजीशन फिट कहते है|
टॉलरेंस क्या है? what is tolrance in hindi ?
टॉलरेंस परिभाषा ( Tolrance Defination ): बेसिक साइज कम दिया गया हाई लिमिट साइज और लौ लिमिट साइज के अंतर को टॉलरेंस या टॉलरेंस जोन कहते है | टॉलरेंस दो प्रकार के होते है|
- युनीलेट्रल टॉलरेंस ( Unilateral Tolerance ): इसमें टॉलरेंस बेसिक साइज पर केबल एक ही तरफ दी जाती है और या तोह ( + ) या फिर ( _ ) में दी जाती है युनीलेट्रल टॉलरेंस को हम एक तरफ़ा टॉलरेंस भी कहे सकते है
- बाइलेट्रल टॉलरेंस ( Bilateral Tolerance ): इसमें टॉलरेंस बेसिक साइज पर दोनों तरफ दी जाती है यह ( + ) तथा ( _ ) दोनों में दी जाती है इसे हम दो तरफ़ा टॉलरेंस भी कहे सकते है |
अलाउंस क्या है? what is allowance in hindi?
अलाउंस परिभाषा ( Allowance Defination ): दो फिट होने वाले पुज्रे के साइज के अंतर को अलाउंस कहते है या शाफ़्ट के न्यूनतम माप और होल के अधिकतम माप के अंतर को ही अलाउंस कहते है |अलाउंस दो प्रकार के होते है |
- अधिकतम अलाउंस ( Maximum Allowance ): होल के सबसे बड़े माप और शाफ़्ट के सबसे छोटे माप के अंतर को अधिकतम अलाउंस कहते है| ( Maximum Hole Diameter - Minimum Shaft Diameter )
- न्यूनतम अलाउंस ( Minimum Allowance ): होल के सबसे छोटे माप और शाफ़्ट के सबसे बड़े माप के अंतर को न्यूनतम अलाउंस कहते है | ( Minimum Hole Diameter - Maximum Shaft Diameter )
यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे शेयर करने में कोई भी पैसा नहीं लगता है और कमेंट कीजिये की आपको और किस चैप्टर के लिए ऐसी ही सूंदर आर्टिकल चाहिए
इन्हे भी पढ़े!