सेफ्टी से आप क्या समझते है और सेफ्टी कितने प्रकार के होते है | safety say aap kya samajhte hai or safety kitne parkar ke hotey hai?
कारखाने में कार्य करते समय अपने आप को कार्यशाला को और अपने साथ काम कर रहे सभी साथियो को किसी भी दुर्घटना से बचाने को सेफ्टी कहते है समानयता सेफ्टी तीन प्रकार की होती है लेकिन उससे पहले हम जानेंगे कारखाने में होने वाले दुर्घटनाओं के मुख्य कारण जिनके विषय में जानना भी जरुरी है |
- अज्ञानता ( ignorance ): मशीन को चलने से पहले उस मशीन के बारे पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए
- गलत स्थिति ( improper posision ) : ढीले कपड़े, लम्बे बिखरे बाल, टाई, मफलर,चप्पल,कड़े,अंगूठी और घड़ी आदि भी कई बार दुर्घटना के कारण बन जाते है |
- ओवर टाइम ( over time ): अधिक ओवरटाइम से थकावट होती है जिसके वजह से दुर्घटना होती है |
- जल्दबाज़ी ( hurry ): कभी कभी कारीगर किसी कार्य को जल्दी में करने के वजह से भी दुर्घटना का सीकर हो जाते है |
- रूचि की कमी ( less of intrest ): प्रत्येक कार्य को पूर्ण रूचि और दिलचस्बी के साथ करना चाहिए कारीगर का धियान केबल जॉब पर होना चाहिए
Types of safety (सुरक्षा के प्रकार ): सुरक्षा तीन प्रकार के होते है
- स्वयं की सुरक्षा ( Self safety )
- साधारण सुरक्षा ( General safety )
- मशीन की सुरक्षा ( Machine safety )
- स्वयं की सुरक्षा ( Self Safety )
- follow ppe ( personal protective equipment ) जैसे- हेलमेट,सेफ्टी जूता,चस्मा,दस्ताना,एअर प्लग,मास्क आदि पहनना आवश्यक है |
- follow sop ( standard operating procedure ) किसी भी काम को सही से करने की विधि को SOP कहते है |
- अपने हाथ और पीठ से अधिक भरी सामान न उठाये
- कभी भी बिना दस्ताना पहने खुरदरा साफ़ न करे
- मशीन पर ढीले कपड़े पहने कार्य नहीं करना चाहिए |
- हैमर में हैंडल अछि तरीके से फिट कर लेना चाहिए |
- नट बोल्ट को कस्ते समय उचित पाना का उओयोग करना चाहिए |
- किसी भी कार्य को करने में जल्दीबाज़ी नहीं करना चाहिए |
- ग्राइंडर पर काम करते समय चस्मा और दस्ताना पहन लेना चाहिए
- साधारण सुरक्षा ( General Safety )
- जिस मशीन के विषय में जानकारी नहीं हो उस मशीन को नहीं चलना चाहिए |
- मापी औजारों को कटिंग टूल से अलग रखना चाहिए
- जब क्रेन द्वारा किसी बस्तु को उठाया जाये तोह क्रेन के निचे नहीं खड़ा होना चाहिए
- कभी भी बिजली की नंगे तारो को हाथो से नहीं छूना चाहिए
- चलती मशीन पर अपना भार दे कर नहीं खड़ा होना चाहिए
- भरी वास्तु को सावधानी से उठाना चाहिए
- फालतू सामान ,स्क्रैप या बुरादे आदि को स्क्रैप बॉक्स या ड्रामो में रखना चाहिए
- कार्य के बाद टूल और औजारों को तेल लगाकर उचित स्थान पर रखना चाहिए
- कार्यशाला में तेल या ग्रीस नहीं गिरे रहना चाहिए
- मशीन की सुरक्षा ( machine safety )
कारीगर की निजी संपत्ति के सामान होती है कारीगर को उसकी रख रखाब अछि तरीके से करनी चाहिए क्यों की इसी मशीन से वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती है मशीन की मरम्मत के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए
- चलती मशीन पर जॉब का माप नहीं लेना चाहिए
- हमेसा मशीन को अपने सरीर का अंग मानकर उसके साथ छेड़खानी नहीं करना चाहिए
- चलती मशीन को छोड़ कर नहीं जाना चाहिए
- बिजली चले जाने पर मशीन का स्विच बंद कर देना चाहिए
- किसी भी मशीन को चलाने से पहले उस मशीन की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए
- मशीन को चलाने से पहले उसे भली भाती साफ़ करके तेल और ग्रीस आदि लगाए तथा नट बोल्ट चेक कर ले
- चलती मशीन को हाथ से नहीं रोकना चाहिए
- कार्य करते समय किसी दूसरे यक्ति को मशीन चलाने,बंद करने तथा सुवचलित चाल को नहीं लगाने देना चाहिए
- चलती मशीन की गरारिया कभी नहीं बदलनी चाहिए
यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर दे शेयर करने में कोई भी पैसा नहीं लगता है |
इन्हे भी पढ़े !
No comments:
Post a Comment